भारत ने तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड| टेस्ट में मिली बड़ी जीत| After 6 Year Team Indian Created Record

2021-12-06 8

भारत ने Newzealand को दूसरे टेस्ट मैच में 372 रन से हरा दिया है। यह India की Test क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 337 रन से हराने के बाद 6 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की है ।कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो गया था इस टेस्ट को भारतीय टीम ने अपने पक्ष में कर लिया।